Saturday, January 17, 2026

IPL Mini Auction : आईपीएल मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को, इन स्टार खिलाड़ियों पर होगी करोड़ों की बोली

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

IPL Mini Auction नई दिल्ली, 13 दिसंबर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मिनी ऑक्शन को लेकर क्रिकेट फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। 16 दिसंबर को होने वाले इस मिनी ऑक्शन में लीग की सभी 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी। ऑक्शन में कुल 359 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे, लेकिन इनमें से सिर्फ 77 खिलाड़ियों को ही टीमों में जगह मिलने की संभावना है।

इस बार भी ऑक्शन सूची में कई बड़े और चर्चित खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जिन पर फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि इनमें से कई खिलाड़ी करोड़पति बनने वाले हैं।

कैमरन ग्रीन पर रह सकती है सबसे ज्यादा नजर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इस मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा मांग में रहने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें बेहद खास बनाती है। ग्रीन अब तक आईपीएल में 29 मैचों में 707 रन बनाने के साथ 17 विकेट भी ले चुके हैं। हालांकि चोट के कारण वह पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इसके बावजूद कई टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी।

Higher Education Reform : उच्च शिक्षा में ऐतिहासिक फैसला, UGC, AICTE और NCTE होंगे समाप्त

वेंकटेश अय्यर को मिल सकती है फिर बड़ी रकम
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर भी इस बार बड़ी बोली लगने की उम्मीद है। मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, हालांकि पिछला सीजन उनके लिए खास नहीं रहा। इसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया, लेकिन उनकी ऑलराउंड क्षमता के चलते वह एक बार फिर फ्रेंचाइजियों की पहली पसंद बन सकते हैं।

लियाम लिविंगस्टन भी रडार पर
इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले लिविंगस्टन पिछले सीजन आईपीएल जीतने वाली आरसीबी टीम का हिस्सा थे। उनकी मैच विनर क्षमता उन्हें ऑक्शन में खास बनाती है।

रवि बिश्नोई पर भी लग सकती है बोली की होड़
भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई भी इस मिनी ऑक्शन के अहम खिलाड़ी माने जा रहे हैं। किफायती गेंदबाजी के लिए मशहूर बिश्नोई ने अब तक आईपीएल के 77 मैचों में 72 विकेट झटके हैं। ऐसे में कई टीमें अपनी स्पिन आक्रमण को मजबूत करने के लिए उन पर दांव लगा सकती हैं।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This