Sunday, October 19, 2025

IPL 2025: जाते-जाते भी अपनी टीम को लाखों का नुकसान पहुंचाने वाला 27 करोड़ का खिलाड़ी

IPL 2025 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

IPL 2025 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इकाना स्टेडियम में 6 विकेट से हराया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत के शानदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए। पंत ने नाबाद 118 रनों की जोरदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। हालांकि, RCB के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा की 85 रनों की बेहतरीन पारी ने टीम को 18.4 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस हार के साथ लखनऊ का इस सीजन जीत के साथ समाप्ति का सपना टूट गया।

इस मैच में लखनऊ को एक बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर-रेट के कारण भारी जुर्माना लगाया गया। यह लखनऊ की टीम का IPL में तीसरा कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन था, जिसके चलते पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, इम्पैक्ट प्लेयर और बाकी प्लेइंग इलेवन के सदस्यों पर भी व्यक्तिगत तौर पर 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया। इस सीजन ऋषभ पंत पर कुल मिलाकर 66 लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है, इससे पहले उन्हें 12 लाख और 24 लाख रुपये के जुर्माने भी भरने पड़े थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा। टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर रही, 14 मैचों में सिर्फ 6 जीत दर्ज कर पाई और 8 मैच हारे। मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की भारी रकम खर्च कर टीम ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाया था, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। पंत ने इस सीजन कुल 269 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है, लेकिन उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे।

Latest News

Virat-Rohit : वर्ल्ड कप 2027 में विराट और रोहित की संभावित उपस्थिति

 दिल्ली,17अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रहा है. इस...

More Articles Like This