Saturday, January 17, 2026

iPhone 17 Pro : iPhone 17 Pro और Pro Max यूजर्स को चार्जिंग के दौरान स्पीकर से अजीब आवाज आने की समस्या

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

iPhone 17 Pro , नई दिल्ली। अगर आप iPhone 17 Pro या iPhone 17 Pro Max इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है। Apple की लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को लेकर इन दिनों एक अजीब तकनीकी समस्या चर्चा में है। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि फोन को चार्जिंग पर लगाने के दौरान उसके स्पीकर से अजीब तरह की आवाजें आने लगती हैं। यह आवाज स्टैटिक नॉइज़, सिसकारी या पुराने रेडियो की खरखराहट जैसी बताई जा रही है।

Tata Armoured Vehicles : Maybach और Range Rover की बादशाहत को चुनौती देने की तैयारी में टाटा की स्वदेशी बख्तरबंद गाड़ियां

क्या है पूरी समस्या?

कुछ iPhone 17 Pro और Pro Max यूजर्स ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन फोरम्स पर बताया है कि जब फोन चार्जिंग पर होता है और उसी समय कोई ऑडियो या वीडियो प्ले किया जाता है, तो स्पीकर से असामान्य आवाज सुनाई देती है। कई मामलों में यह आवाज तब भी आती है जब फोन का वॉल्यूम कम होता है। यूजर्स का कहना है कि चार्जर हटाते ही यह समस्या अपने आप खत्म हो जाती है, लेकिन चार्जिंग के दौरान दोबारा सामने आ जाती है। इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि समस्या का संबंध चार्जिंग सिस्टम या सॉफ्टवेयर से हो सकता है।

सभी यूजर्स प्रभावित नहीं

हालांकि राहत की बात यह है कि यह दिक्कत सभी iPhone 17 Pro और Pro Max यूजर्स को नहीं हो रही है। फिलहाल यह समस्या सीमित संख्या में डिवाइसों में ही सामने आई है। फिर भी, Apple यूजर्स के बीच इसे लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि यह फोन प्रीमियम कैटेगरी में आते हैं।

क्या हो सकती है वजह?

 यह समस्या सॉफ्टवेयर बग, पावर मैनेजमेंट सिस्टम या चार्जिंग के दौरान होने वाले इलेक्ट्रिकल इंटरफेरेंस के कारण हो सकती है। कुछ लोगों का मानना है कि थर्ड-पार्टी चार्जर या केबल इस्तेमाल करने से भी यह दिक्कत बढ़ सकती है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Latest News

IRCTC Account : अपने IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, जानिए आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

IRCTC Account  , नई दिल्ली | भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए IRCTC अकाउंट को...

More Articles Like This