Saturday, January 17, 2026

रायपुर IPHL बनी देश की पहली NQAS प्रमाणित पब्लिक हेल्थ लैब

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर | छत्तीसगढ़ ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर पार किया है। रायपुर स्थित इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी (IPHL) को भारत सरकार के नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (NQAS) का प्रतिष्ठित प्रमाणन प्राप्त हुआ है। रायपुर IPHL यह गौरव हासिल करने वाली देश की पहली प्रयोगशाला बन गई है।

School Vehicle Accident : नशे में स्कूल वाहन चालक ने मारी ट्रक को टक्कर, कई छात्र घायल

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर इस बड़ी उपलब्धि के लिए राज्य सरकार को बधाई दी है। नड्डा ने कहा कि यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की विश्वसनीय और हाई-क्वालिटी डायग्नोस्टिक सेवाएँ प्रदान करने की क्षमता को दर्शाती है। उन्होंने इस सफलता को रायपुर जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों के समर्पण और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम बताया।

क्यों खास है यह उपलब्धि?

  • देश में पहला स्थान: रायपुर IPHL (पंडरी जिला अस्पताल) ने 90% स्कोर के साथ देश में अपनी तरह की पहली गुणवत्ता प्रमाणित लैब होने का गौरव प्राप्त किया है।

  • PM-ABHIM का हिस्सा: यह लैब ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन’ का एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसका उद्देश्य जिला स्तर पर आधुनिक जांच सुविधाएं मुहैया कराना है।

  • राष्ट्रीय मानक: केन्द्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ के इस मॉडल को ‘श्रेष्ठ अभ्यास’ (Best Practice) के रूप में अपनाने और इसे अन्य राज्यों के लिए रोल मॉडल बनाने की बात कही है।

मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने जताया आभार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार जिलों में गुणवत्तापूर्ण प्रयोगशालाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने इसे तकनीकी रूप से सक्षम स्वास्थ्य प्रणाली की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य तंत्र के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा:

“यह प्रमाणन हमारे डॉक्टरों, लैब तकनीशियनों और पैरामेडिकल स्टाफ की कड़ी मेहनत का नतीजा है। अब राज्य के अन्य जिलों में भी इसी मॉडल पर IPHL विकसित किए जाएंगे ताकि आम जनता को सटीक और विश्वसनीय जांच सुविधाएं मिल सकें।”

क्या है NQAS प्रमाणन?

NQAS (National Quality Assurance Standards) स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता जांचने का एक कड़ा मानक है। रायपुर IPHL को यह प्रमाणन वहां मौजूद अत्याधुनिक उपकरणों, प्रशिक्षित मानव संसाधन, बायो-मेडिकल वेस्ट प्रबंधन और मरीजों को दी जाने वाली सटीक जांच रिपोर्ट के आधार पर दिया गया है।

Latest News

Chhattisgarh News : नगर निगम कमिश्नर पर गंभीर आरोप, कर्मचारी की याचिका पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Chhattisgarh News :  दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर का एक मामला इन दिनों छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चर्चा का...

More Articles Like This