Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोयला मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 21.05.2025 को डीएव्ही पब्लिक स्कूल प्रांगण, एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र एवं सभी उपक्षेत्रों मे योग संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रमेन्द्र शेखर पाण्डेय, रीजनल ऑफिसर, सीईसीबी, कोरबा, श्री राजेश कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र की अध्यक्षता मे तथा विशिष्ट अतिथि श्री चन्द्र कुमार पाठक, महाप्रबंधक(सिविल), एसईसीएल, बिलासपुर, श्री आनंद बक्शी, उप-महाप्रबंधक(इं.आडि.)/विभागाध्यक्ष, एसईसीएल, बिलासपुर एवं श्रीमति अनामिका भारती, प्राचार्य, डीएव्ही पब्लिक
स्कूल, एसईसीएल, कोरबा की उपस्थिती मे दीप प्रज्ज्वलन के साथ समप्न्न हुआ|
कार्यक्रम के शुभारंभ मे क्षेत्रीय महाप्रबंधक, के द्वारा अतिथिओ एवं योगाचार्यों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर, अपने स्वागत उद्बोधन मे दिनांक 14.06.2025 से 20.06.2025 तक चल रहे योगा बूटकैंप की विस्तृत जानकारी को साझा किया, जिसमे कोरबा क्षेत्र के रजगामार, मानिकपुर, सुराकछार बलगी,सराइपाली, ढेलवाडीह-बगदेवा, सिंघाली उपक्षेत्रों एवं मुख्य चिकित्सालय, कोरबा, बी&एस हॉस्पिटल, बाँकी मोंगरा के कालोनी, कार्यालय, एवं विद्दालयों मे बच्चो से बुजुर्ग तक महिला पुरुषो को योग प्रशिक्षण दिया गया| इस योग से योग्य, योगा बूटकैंप मे लगभग 2700-2800 लोंगों ने हिस्सा लिया| मुख्य अतिथि श्री प्रमेन्द्र शेखर पाण्डेय के द्वारा अपने उद्बोधन मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाओं के साथ दैनिक जीवन मे योग को शामिल करने एवं आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए की सलाह दी |
कार्यक्रम के अगले चरण में, भारत के राष्ट्रीय गान एवं कोल इंडिया गीत के उपरांत, शांति के प्रतीक स्वरूप सफेद गुब्बारे आकाश में छोड़े गए| तत्पश्चात लाइव प्रसारण में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ कुशल योग प्रशिक्षक श्री सचिन विश्वकर्मा एवं सहयोगी श्री धर्मेंद्र तिवारी के द्वारा स्थायी आसान(Standing Posture), बैठक आसान(Sitting Posture), अधोमुख आसान(Prone Posture), उत्तान आसान(Supine Posture), कपालभाती, प्राणायाम, नाड़ी शोधन, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम लगभग 1200 के जनसमूह को परिचित कराया गया| इस योग संगम कार्यक्रम मे क्षेत्रीय मुख्यालय से लगभग 1200 एवं कोरबा क्षेत्र से लगभग 1500 ने हिस्सा लिया|
तत्पश्चात औपचारिक कार्यक्रम की समाप्ति उपरांत मुख्य आतिथि श्री प्रमेन्द्र शेखर पाण्डेय सहित अन्य अतिथियों द्वारा “एक पेड मां के नाम” योजना के तहत मे डीएव्ही पब्लिक स्कूल, एसईसीएल, कोरबा मैदान मे फलदार वृक्ष लगाकर योग संगम कार्यक्रम का समापन हुआ| योग संगम कार्यक्रम मे मंच संचालन श्रीमति वरुना मदान, वरी. प्रबन्धक(मासं.), धन्यवाद ज्ञापन श्री के. पी. सिंह, स्टाफ ऑफिसर(मासं.), कोरबा क्षेत्र एवं कार्यक्रम का संयोजन श्री अश्विनी शुक्ला, प्रबन्धक(मासं.) के द्वारा किया गया|
एसईसीएल, कोरबा योग संगम कार्यक्रम मे क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति, क्षेत्रीय कल्याण समिति, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति, श्रम संघ, सिस्टा, ओबीसी, सीएमओएआई, सृष्टि महिला समिति के प्रतिनिधि, एवं कालोनी के बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं भारी संख्या मे उपस्थित हुये