जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के शेष आवेदन पत्रों पर आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए

Must Read

जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के शेष आवेदन पत्रों पर आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए

सूरजपुर- कलेक्टर इफ्फत आरा ने समय-सीमा की बैठक में सभी निर्माण कार्य के होने वाले शिलान्यास,लोकार्पण की जानकारी ली एवं समय अवधि में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मई 2022 में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात के दौरान किए गए विभिन्न घोषणाओं की समीक्षा की तथा पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत कार्य को समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर आरा ने जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विभागवार निराकरण की कार्यवाही पर समीक्षा की तथा शेष बचे आवेदनों पर समयावधि में आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र, श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड, केसीसी प्रविष्टि के प्रगति की जानकारी ली तथा शत-प्रतिशत श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा,जन शिकायत एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं।

सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर करने निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व संबंधित प्रकरण समय अवधि में निराकरण करने निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी की स्थिति की जानकारी ली एवं डीओ कटने, धान उठाव, भौतिक सत्यापन सहित अन्य जरूरी कार्यवाही समय में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के साथ-साथ, विशेष पिछड़ी पंडो जनजातियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले सभी विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए।

बैठक में डीएफओ संजय यादव जिला पंचायत सीईओ  लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डॉक्टर प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, सागर सिंह राज,  दीपिका नेताम, एसपी कार्यालय  नंदनी ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे, प्रियंका गुप्ता एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This