Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। लोगों में धैर्य खत्म होता जा रहा है, इसका उदाहरण राजधानी रायपुर में देखने को मिला, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल से इसलिए नीचे फेंक दिया, क्योंकि वह उसे खाना देने की बजाए मोबाइल में व्यस्त थी.
जानकारी के अनुसार, गुढियारी थाना के विकास नगर में रहने वाले सुनील जनबंधु का पारा काम से लौटने के बाद पत्नी के खाना नहीं देने और मोबाइल देखने में व्यस्त रहने पर इतना चढ़ा कि उसने अपनी पत्नी को घर की बाल्कनी से नीचे फेंक दिया.
दो मंजिला मकान से गिरी पत्नी सपना को गंभीर हालत में डीकेएस अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस मामले में हत्या का प्रयास की धाराओं को जोड़ते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.