राजधानी में निरीक्षक और उप निरीक्षकों का तबादला, एसएसपी ने किया बदलाव

Must Read

Inspector and sub-inspectors transferred in Raipur, SSP made changes

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 10 पुलिस अफसरों का तबादला किया है। इसमें पांच निरीक्षक और पांच उप-निरीक्षक शामिल हैं। जिसमें अर्चना धुरंधर, राजेश सिंह, शील आदित्य कुमार सिंह , वेदवती दरियो, भावेश गौतम, शांत कुमार, प्रियेंश जान, कोमल भूषण पटेल, श्रवण मिश्रा और वासुदेव परगरिया है। दो महीने से सिविल लाइन थाने के लिए चल रही थाना प्रभारी की खोज आखिर कार समाप्त हुई। डीएसपी प्रमोट हो चुके सत्य प्रकाश तिवारी की जगह अब निरीक्षक अर्चना धुरंधर को सिविल लाइन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा निरीक्षक राजेश सिंह को अभनपुर से यातायात, शील आदित्य कुमार सिंह को अभनपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। माना थाना प्रभारी वेदवती दरियों को रक्षित केंद्र भेजा गया है। उनकी जगह रक्षित केंद्र से भावेश गौतम को माना थाने की जिम्मेदारी दी गई है। उप-निरीक्षक यूएन शांत कुमार साहू को सिविल लाइन से सिलतरा चौकी, उप निरीक्षक प्रियेश जान को सिलतरा चौरी से सिलयारी चौकी, उप-निरीक्षक कोमल भूषण पटेल को सिलयारी से उरला थाना, श्रवण मिश्रा को उरला से तेलीबांधा और वासुदेव परगनिया का तबादला सिविल लाइन थाना किया गया है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This