पुलिस की अभिनव पहल बेजुबान पक्षियों की जिदगी बचाने रखा दाना-पानी जिले के थानों में चलाया जाएगा अभियान

Must Read

पुलिस की अभिनव पहल बेजुबान पक्षियों की जिदगी बचाने रखा दाना-पानी जिले के थानों में चलाया जाएगा अभियान

मध्यप्रदेश – एसपी कार्यालय छतरपुर सहित जिले के सभी थानों में बेजुबान पक्षियों के लिए सकोरे रखे जाएंगे जिसमें पंछियों के लिए दाना पानी डालने की व्यवस्था की जाएगी इस अभियान की शुरुआत आज एसपी अगम जैन द्वारा की गई। वर्तमान समय में भीषण गर्मी और आसमान से आग बरस रही है। गर्मी में मानव हो या फिर पशु पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है। आम जन मानस और लोगों के लिए तो जगह-जगह नि शुल्क प्याऊ एवं नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है लेकिन पशु पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है।

ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था करें ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पंछियों को राहत मिल सकें आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय छतरपुर में एसपी अगम जैन द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़ों पर सकोरे टांगकर दाना और पानी की व्यवस्था की गई एसपी अगम जैन ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों को राहत देने के लिए जिले के सभी थानों में यह अभियान चलाया जाएगा इस अवसर पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

Latest News

मोदी सरकार ने MP को दिया बड़ा तोहफा: 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, 50 बिस्तर वाले 2 आयुष चिकित्सालयों को भी मिली स्वीकृति

भोपाल। राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत प्रदेश में 5 नवीन शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और 2 नवीन 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालयों...

More Articles Like This