“युवोदय- हसदेव के हीरो” कार्यक्रम द्वारा हो रही स्वयंसेवा की पहल

Must Read

“युवोदय- हसदेव के हीरो” कार्यक्रम द्वारा हो रही स्वयंसेवा की पहल

जांजगीर- जिले में ‘युवोदय-हसदेव के हीरो’ कार्यक्रम के द्वारा स्वयं सेवा की एक पहल की गई है। यह कार्यक्रम सकारात्मक और सशक्तिकरण की ओर एक अहम कदम है। जहां इस मंच के द्वारा स्वयं सेवकों को सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य, किशोर किशोरियों का संपूर्ण स्वास्थ्य एवं विकास, अभिभावकों का बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदारी एवं युवाओं का योगदान जैसे क्षेत्रों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा, इसके साथ ही जिले में अपनी सेवा देने के अवसर भी प्रदान करेगा।

‘युवोदय-हसदेव के हीरो’ कार्यक्रम का निर्देशन जिला कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी के द्वारा किया जा रहा है, साथी जिला प्रशासन और यूनिसेफ द्वारा इस कार्यक्रम की भागीदारी की जा रही है। इस अभियान से जुड़ने के लिए http://bit.ly/hasdeokeheroes वेबसाइट पर अपना पंजीयन कर सकते हैं।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This