Saturday, April 26, 2025

कारोबारी केके श्रीवास्तव के महादेव सट्टा से जुड़े तार ED की जांच में ट्रांजेक्शन की मिली जानकारी

Must Read

रायपुर ,स्मार्ट सिटी में 500 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिलाने का झांसा देकर बिल्डर से 15 करोड़ रुपये ठगी के आरोपी कारोबारी केके श्रीवास्तव का महादेव सट्टा ऐप से भी कनेक्शन जुड़ा है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ 50 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला का केस दर्ज किया है।

इस केस में जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लोगों से पैसे के लेन-देन की जानकारी मिली है। इन सभी पहलुओं पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम जांच कर रही है।

केके श्रीवास्तव को रावत एसोशिएट से जो फंड मिले थे। वो एरोजेट इंटरप्राइजेज को भेजे गए थे। जो कोलकाता स्थित मजेस्टिक कॉमर्शियल से जुड़ा हुआ है और महादेव बैटिंग ऐप से संबंधित है। फोरेंसिक ऑडिट में केके श्रीवास्तव के मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क में जुड़े होने की बात सामने आई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ED की टीम महादेव सट्टा ऐप मामले जेल में बंद आरोपियों से भी केके श्रीवास्तव के संलिप्त होने पर पूछताछ कर सकती है।

श्रीवास्तव पर आरोप है कि, वह नेताओं के पैसों को मैनेज करता था। उसने हवाला के माध्यम से दिल्ली में पैसा भिजवाया है। उसने नेताओं की काली कमाई को वाइट किया है। ईडी को प्रारंभिक जांच में इसके प्रमाण मिले हैं।

Latest News

Akshaya Tritiya पर घर की बुकिंग कर रहे हैं? इन 5 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी बड़ी बचत

Akshaya Tritiya:  एक बेहद शुभ और पवित्र पर्व है, जो हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इसे "अविनाशी...

More Articles Like This