शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पोषण सहित शासन की योजनाओं की मिल रही जानकारी, जाज्वल्यदेव् लोक महोत्सव मेला स्थल में लगाए गए हैं स्टॉल

Must Read

Information about government schemes including education, health, agriculture, nutrition, stalls have been set up at the Jajwalyadev Lok Mahotsav fair site

जांजगीर-चाम्पा। शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित जाज्वल्य देव् महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला स्थल में एक तरफ जहाँ लोग विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आकर्षक मनोरंजन का आनन्द उठा रहे हैं, वहीं मिलेट थीम पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल से शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ले पा रहे हैं। उन्हें शिक्षा,स्वास्थ्य,कुपोषण दूर करने, पेयजल आपूर्ति व शुद्धता सहित विभिन्न उत्पादों की जानकारी मिलने के साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद लेने और अन्य मनपसंद उत्पाद को क्रय करने का अवसर भी मिल रहा है।

जाज्वल्यदेव् लोक महोत्सव का शुभारंभ आज से हो गया है। तीन दिवसीय महोत्सव में सांस्कृतिक छटा की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन प्रसिद्ध पंडवानी गायिका श्रीमती ऋतु वर्मा ने शानदार प्रस्तुति से समा बाँधा। अपने भाव भंगिमाओं से प्राचीन गाथाओं के कालखंड को प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। स्थानीय कलाकारों ने भी आर्केस्ट्रा से लोगों का मनोरंजन किया। महोत्सव स्थल पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान, सी-मार्ट, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आयुष विभाग, आदिवासी विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,ग्रामोद्योग व हथकरघा विभाग, विधिक साक्षरता सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। नगर पालिका द्वारा स्व सहायता समूह के द्वारा तैयार उत्पादों की जानकारी दी गई है।

निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की सुविधा दी जा रही है। स्टॉल में शुगर तथा ब्लड प्रेशर की जाँच के साथ दवाइयां भी दी जा रही है। आयुष विभाग द्वारा भी जाँच के साथ दवाइयां दी जा रही है।

निःशुल्क पानी की जाँच करा सकते हैं

कार्यक्रम स्थल पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा एकल ग्राम जल प्रदाय योजना को प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही विभाग द्वारा निःशुल्क जल परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आम नागरिक अपने घर से किसी बोतल में एक लीटर पानी लाकर उसका परीक्षण करा सकते हैं। यहाँ विशेषज्ञ द्वारा जल परीक्षण के साथ इसे शुद्व करने की विधि भी बताई जाएगी।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This