Sunday, October 19, 2025

Infinix Hot 60i 5G जल्द भारत में लॉन्च, मिलेगा नया डिजाइन और दमदार प्रोसेसर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Infinix Hot 60i 5G : Infinix भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 60i 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके कुछ मुख्य फीचर्स पहले ही सामने ला दिए हैं। यह हाल ही में आए Hot 60i का 5G वर्जन होगा और इसे Flipkart तथा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।

इस बार Infinix ने फोन में MediaTek Helio चिप की जगह MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया है, जिससे परफॉर्मेंस और नेटवर्क स्पीड दोनों में सुधार होगा। फोन चार कलर ऑप्शंस—शैडो ब्लू, मानसून ग्रीन, स्लीक ब्लैक और प्लम रेड—में उपलब्ध होगा।

कंपनी द्वारा शेयर की गई प्रोमो इमेज से पता चलता है कि Hot 60i 5G का डिजाइन जून में बांग्लादेश में लॉन्च हुए 4G वेरिएंट से अलग और ज्यादा प्रीमियम है। Infinix का कहना है कि नया मॉडल खासतौर पर 5G यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है।

Latest News

Flipkart : दिवाली सेल में फिर iPhone 16 पर शानदार डिस्काउंट, खरीदने से पहले जानें पूरी डील

Flipkart  : दिवाली सेल में धमाकेदार ऑफरFlipkart ने अपनी दिवाली सेल के दौरान iPhone 16 सीरीज पर जबरदस्त डिस्काउंट...

More Articles Like This