Saturday, January 17, 2026

मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ट्रेड के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण सम्पन्न

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 की कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत “मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ट्रेड” के औद्योगिक भ्रमण हेतु प्रेस प्रिंटिंग पत्रिका में ले जाया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को प्रिंट मीडिया, समाचार संपादन, लेआउट डिज़ाइन, प्रूफ रीडिंग, प्लेट निर्माण तथा आधुनिक प्रिंटिंग तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। भ्रमण के दौरान छात्राओं को समाचार निर्माण से लेकर छपाई तक की संपूर्ण प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया गया।
प्रेस के विशेषज्ञों द्वारा मशीनों के संचालन की विधि समझाई गई, जिससे छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने जिज्ञासापूर्वक प्रश्न पूछकर अपने तकनीकी ज्ञान में वृद्धि की।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुधा परमार ने इस भ्रमण को छात्राओं के कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी बताया एवं मार्गदर्शन दिया । यह ब्राह्मण छात्राओं के प्रायोगिक ज्ञान को बढ़ाने एवं ट्रेड से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने एवं उनकी रुचि बढ़ाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षक श्रीमती पूजा वैष्णव झा द्वारा कराया गया औद्योगिक भ्रमण एक शैक्षिक यात्रा होती है जिसमें छात्राओं को उद्योगों या किसी कंपनीयों का दौरा कराया जाता है। इस औद्योगिक भ्रमण से छात्राओं को व्यवहारिक अनुभव प्राप्त हुआ, जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।

Latest News

2040 तक दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर नेवी बनेगा भारत, ब्रिटेन को छोड़ेगा पीछे

भारतीय नौसेना तेजी से अपनी सामरिक और तकनीकी ताकत बढ़ा रही है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार साल 2040 तक...

More Articles Like This