Friday, July 11, 2025

उफनती इंद्रावती में टूटी नाव, चट्टानों में फंसा जिंदगी का संघर्ष, एक व्यक्ति लापता

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दंतेवाड़ा। बरसात के मौसम में उफनती नदियां कितनी खतरनाक हो सकती हैं, इसका जीता-जागता उदाहरण बुधवार सुबह देखने को मिला। बारसूर थाना क्षेत्र में इंद्रावती नदी के बीचोबीच एक नाव पलट गई। नाव सवार दो ग्रामीणों में से एक लापता हो गया है, जबकि दूसरा चट्टानों के बीच फंसा जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।

स्कूलों के पास नशाखोरी पर बड़ी कार्रवाई: स्मृति उद्यान काम्प्लेक्स की चार दुकानें सील, नाबालिग सिगरेट पीते पकड़े गए

जानकारी के मुताबिक, मंगनार गांव के निवासी कुछ लोग रोजमर्रा का सामान खरीदने बोधघाट बाजार गए थे। लौटते वक्त इंद्रावती और गुड़रा नदी के संगम में तेज बहाव ने नाव को अचानक पलट दिया। पानी का वेग इतना ज्यादा था कि नाव सवार संभल भी नहीं पाए।

हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है, जो फंसे व्यक्ति को बचाने की कोशिश में जुटी है। नदी का पानी इस वक्त खतरनाक स्तर पर बह रहा है और यही वजह है कि बरसात के दिनों में पार जाने की सख्त मनाही रहती है। लेकिन रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करना भी ग्रामीणों की मजबूरी बन जाता है।

Latest News

छत्तीसगढ़ में बिजली हुई महंगी, घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा भार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई बिजली दरों की घोषणा कर दी गई है। छत्तीसगढ़...

More Articles Like This