|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
IndiGo Flight Cancellation , नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन संकट लगातार गहराता जा रहा है। सोमवार को भी उड़ान सेवाएं सामान्य नहीं हो पाईं और ऑपरेशनल अव्यवस्था के कारण सातवें दिन भी भारी संख्या में फ्लाइट रद्द करनी पड़ी। सुबह 10 बजे तक 350 से अधिक उड़ानें कैंसिल की जा चुकी थीं। इससे हजारों यात्रियों को अलग-अलग शहरों में फंसे रहने और घंटों लाइन में खड़े रहने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है।

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली, श्रीनगर, हैदराबाद और बेंगलुरु से सबसे ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है—कई लोगों को न तो रिफंड मिल रहा है और न ही रीबुकिंग की स्पष्ट जानकारी।
केंद्र सरकार का अल्टीमेटम भी बेअसर

संचालन में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए शनिवार को केंद्र सरकार ने इंडिगो को कड़े नोटिस जारी कर तुरंत स्थिति सुधारने का निर्देश दिया था। एविएशन मंत्रालय ने एयरलाइन से विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की थी। लेकिन इसके बावजूद सोमवार को भी इंडिगो सेवाओं में कोई खास सुधार नहीं दिखा।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है और यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो एयरलाइन पर और कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।
इंडिगो ने दी सफाई—3 दिन में सामान्य होंगे ऑपरेशन

इंडिगो प्रबंधन ने फिर दावा किया है कि वह “लगातार स्टाफ और संचालन प्रक्रिया को स्थिर करने” में जुटा है और अगले 72 घंटों में स्थिति सामान्य हो जाएगी। एयरलाइन का कहना है कि अचानक आए क्रू शॉर्टेज, बीमारियों और तकनीकी समस्याओं के चलते बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं।
हालांकि, एविएशन विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में लगातार कैंसिलेशन यह दिखाता है कि एयरलाइन की आंतरिक प्रबंधन प्रणाली गंभीर दबाव में है।