Saturday, October 18, 2025

Indigenous : तेजस एमके1ए ने भरी पहली उड़ान, रक्षा मंत्री ने बताया ऐतिहासिक कदम

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए (Tejas Mk1A) ने शनिवार को अपनी पहली उड़ान भरकर इतिहास रच दिया। यह उड़ान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के नासिक स्थित एयरक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरिंग डिविजन से सफलतापूर्वक पूरी की गई।

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने इस उपलब्धि को भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम करार दिया।

रक्षा मंत्री ने कहा कि तेजस की उड़ान भारत की स्वदेशी तकनीक, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की क्षमता का प्रमाण है। इस अवसर पर उन्होंने LCA Mk1A की तीसरी प्रोडक्शन लाइन का भी उद्घाटन किया, जिससे भविष्य में इन विमानों के उत्पादन में तेजी आएगी।

Latest News

भारत के खिलाफ फिर भड़के पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर, दी ‘माकूल जवाब’ की धमकी

नई दिल्ली। पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत विरोधी बयानबाजी की है। शनिवार को...

More Articles Like This