देश को मिला पहला एप्पल स्टोर, एप्पल सीईओ के हाथों हुआ उद्घाटन

Must Read

भारत का पहला एप्पल स्टोर आज मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। स्टोर का उद्घाटन एप्पल के CEO टिम कुक ने किया। स्टोर का दरवाजा खोलकर टिम कुक ने औपचारिक उद्घाटन किया। इसके बाद टिम कुक बाहर आए और हाथ हिलाकर इंतजार कर रहे लोगों का अभिवादन किया और इसके साथ ही भारतीय अंदाज में नमस्ते भी किया। टिम कुक ने आज खुद भी एप्पल स्टोर में आए ग्राहकों का स्वागत किया। करीब दर्जनभर ग्राहकों का स्टोर में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने स्वागत किया। एप्पल के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बने इस एप्पल के नए स्टोर में इस दौरान जश्न का माहौल था। एप्पल का स्टाफ काफी गर्मजोशी के साथ लोगों का स्वागत कर रहा था। अपने स्टाफ में टिम कुक ने खुद सभी जोश भरने का काम किया है।

स्टोर खुलने के साथ ही लोगों में टिम कुक के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई थी। बता दें कि एप्पल का मुंबई का स्टोर 20000 स्क्वेयर फीट क्षेत्रफल में बना है। एप्पल स्टोर का मकसद यहां पर लोगों को अपने उत्पाद को सीधे बेचना, उनकी सर्विसेज और अन्य एसेसरीज को उपलब्ध कराना है। स्टोर का डिजाइन भी शानदार अंदाज में तैयार किया गया है। बता दें कि आज के एप्पल स्टोर के उद्घाटन पर महाराष्ट्र और खासतौर पर मुंबई के अलावा गुजरात और राजस्थान से भी लोग पहुंचे।

Latest News

BJP सांसद सुभाष बराला की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती, चुनाव प्रचार से लौटते वक्त पेड़ से टकराई कार

भाजपा  के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सुभाष बराला हरियाणा ...

More Articles Like This