Thursday, January 22, 2026

भारतीय सेना को मिली नई ताकत: डीआरडीओ ने सफलतापूर्वक किया IADWS का पहला परीक्षण

Must Read

नई दिल्ली। भारतीय सेना को स्वदेशी तकनीक से एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 23 अगस्त 2025 को ओडिशा के तट पर एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली (IADWS) का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया। यह परीक्षण दोपहर लगभग 12:30 बजे किया गया।

क्या है IADWS?
आईएडीडब्ल्यूएस (Integrated Air Defence Weapon System) एक बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली है। इसमें शामिल हैं—

  • स्वदेशी त्वरित प्रतिक्रिया सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (QRSAM)

  • उन्नत अति लघु दूरी वायु रक्षा प्रणाली (VSHORADS) मिसाइलें

  • उच्च शक्ति वाली लेजर-आधारित निर्देशित ऊर्जा हथियार (DEW)

सेना की बढ़ी ताकत
विशेषज्ञों के अनुसार, इस अत्याधुनिक प्रणाली से भारतीय सेना की वायु सुरक्षा क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। यह प्रणाली दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन, हेलिकॉप्टर और मिसाइलों को बेहद कम समय में ध्वस्त करने की क्षमता रखती है।

रक्षा सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में इस प्रणाली को भारतीय थलसेना और वायुसेना में शामिल कर देश की हवाई सीमाओं को और अधिक सुरक्षित किया जाएगा।

    Latest News

    CG NEWS : आर. कृष्णा दास बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सलाहकार

    CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने श्री आर. कृष्णा दास को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त...

    More Articles Like This