भारतीय महिला टीम पहुंची वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, 5 रनों से आयरलैंड के खिलाफ हासिल की जीत

Must Read

Indian women’s team reached the semi-finals of the World Cup, won against Ireland by 5 runs

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में DLS नियम के अनुसार 5 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति मंधाना की 87 रनों की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। इसके बाद आयरलैंड टीम 9वें ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन ही बना पाई। इसके बाद बारिश ने खलल डाला और मैच को रद्द करना पड़ा।

दरअसल, भारतीय टीम ने ग्रुप-बी के अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस सिस्टम मैथड के अनुसार पांच रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया। बता दें कि इस ग्रुप में इंग्लैंड महिला टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड टीम फिलहाल अंक तालिका में तीन मैचों में तीन जीत के साथ और छह अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसे पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच खेलना है।

वहीं, भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है। भारत का नेट रन रेट +0.290 है। ग्रुप-बी से वेस्टइंडीज, आयरलैंड और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। बता दें कि भारतीय महिला टीम साल 2018 से लगातार तीसरी बार टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 2020 में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया था।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This