कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस आठ दिन रहेगी रद्द, कई ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

Must Read

Indian Railways: Kochuveli-Korba Express will remain canceled for eight days 

Indian Railways: दक्षिण मध्य रेलवे अंतगर्त सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्शन-कोंडापल्ली सेक्शन और विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा-गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने नान इंटरलाकिंग कार्य कराने कोरबा से चलने वाली कोचुवेलि एक्सप्रेस को दोनों तरफ से आठ दिनों के लिए रद कर दिया है।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस एक, चार, आठ, 11, 15, 18 और 22 मई को रद रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस 29 अप्रैल और दो, छह, नौ, 13, 16 और 20 मई को रद रहेगी। 28 अप्रैल और नौ, 15 और 21 मई को विशाखापटनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी। जबकि नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन नंबर 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस 28 अप्रैल नौ, 15 और 21 मई को परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम, वियजयवाड़ा, रायगढ़,टिटलागढ़, रायपुर, नागपुर होकर रवाना होगी।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This