Indian Premier League 2023 rules for Spectators : IPL में भी FIFA की तरह गाइडलाइन जारी, अब ये काम नही कर सकेंगे दर्शक

Must Read

Indian Premier League 2023 rules for Spectators: Guidelines issued in IPL like FIFA, now spectators will not be able to do this work

Indian Premier League 2023 rules for Spectators : आईपीएल ( IPL ) सिर्फ का मजा लेने के लिए है, न कि किसी राजनीतिक मंच के तौर पर उपयोग के लिए. इस बार आईपीएल में दर्शकों की एंट्री पर गाइडलाइन्स जारी की गई हैं, जिसमें दर्शकों को सीएए-एनआरसी जैसे विरोध-प्रदर्शनों से जुड़े पोस्टरों के लिए मनाही होगी. इस बारे में टिकटिंग प्लेटफॉर्म पेटीएम ( PayTM ) पर बाकायदा गाइडलाइन्स भी जारी की गई है. ये गाइडलाइन्स कतर में हुए फीफा विश्व कप की तरह ही हैं, जिसमें राजनीतिक विरोध-प्रदर्शनों से जुड़े पोस्टरों को मैदान पर लाने से मना किया गया है.

इन 4 शहरों के लिए जारी की गई गाइडलाइन्स

गाइडलाइन्स अभी दिल्ली, मोहाली, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे 4 शहरों को लेकर जारी की गई हैं. इन चारों शहरों में सीएए ( नागरिकता संशोधन अधिनियम ) और एनआरसी ( राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण ) से जुड़े पोस्टरों को लाने से मना किया गया है. बता दें कि सीएसके ( चेन्नई सुपर किंग्स ), डीसी ( दिल्ली कैपिटल्स ), जीटी ( गुजरात टाइटंस ), एलएसजी ( लखनऊ सुपर जायंट्स ) एसआरएच ( सनराइजर्स हैदराबाद ), आर आर ( राजस्थान रॉयल्स ) और पीके ( पंजाब किंग्स ) के होम मैचों के टिकटों की बिक्री का अधिकार पेटीएम इनसाइडर को मिला है.

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This