Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जरवे स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में हेड मास्टर चंद्रपाल पैकरा शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय में सोते हुए पाए गए। उनकी इस लापरवाही से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह स्कूल में 46 छात्र अध्ययनरत थे। उसी समय कक्षा में शिक्षक देव प्रसाद बर्मन पढ़ा रहे थे, जबकि हेड मास्टर शराब के नशे में कार्यालय की मेज पर सोते रहे। कई बार आवाज देने पर भी हेड मास्टर नहीं जागे। जब उनकी नींद टूटी, तो वे न तो जिला कलेक्टर, न मुख्यमंत्री और न ही प्रधानमंत्री का नाम बता सके।
पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि हेड मास्टर अपनी मेज पर सोए हुए हैं और अंग्रेजी की बुनियादी जानकारी में भी असमर्थ हैं।
इस घटना ने शिक्षा विभाग और जिले में बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि ऐसे लापरवाह शिक्षक बच्चों की पढ़ाई और उज्जवल भविष्य के लिए खतरा हैं।