Getting your Trinity Audio player ready...
|
जहां एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने वैश्विक बाजार में हलचल मचा रखी है, वहीं दूसरी तरफ भारत ने चुपचाप एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत ने अमेरिका को आईफोन एक्सपोर्ट करने के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है, जिससे अमेरिका और चीन जैसे दिग्गज देश भी हैरान रह गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल 2025 में भारत से अमेरिका को करीब 30 लाख आईफोन एक्सपोर्ट किए गए, जो कि पिछले साल की तुलना में 76% अधिक है। यह जानकारी टेक रिसर्च फर्म कैनालिस के डेटा से सामने आई है।
वहीं दूसरी ओर, चीन से अमेरिका को भेजे जाने वाले आईफोन्स की संख्या में भारी गिरावट देखी गई। अप्रैल में चीन ने सिर्फ 9 लाख आईफोन अमेरिका को भेजे, यानी उनकी शिपमेंट में भी 76% की गिरावट आई है। इस बदलाव की एक अहम वजह ट्रंप की टैरिफ नीति है, जिसके तहत चीन से आने वाले आईफोन पर 30% अतिरिक्त शुल्क लगता है, जबकि भारत से सिर्फ 10% बेसलाइन टैरिफ लिया जाता है।
भारत में एप्पल के प्रोडक्शन को लेकर ट्रंप खासे नाराज हैं। उन्होंने पहले तो एप्पल को भारत में मैन्युफैक्चरिंग बंद करने की सलाह दी थी, लेकिन जब कंपनी ने अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया, तो ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक को सीधे चेतावनी दे डाली कि अगर भारत या किसी और देश से आईफोन का निर्माण जारी रहा, तो कंपनी को अमेरिका में 25% अतिरिक्त टैरिफ देना पड़ेगा। भारत की यह तरक्की अब न सिर्फ चीन बल्कि अमेरिका के लिए भी एक चुनौती बनती जा रही है।