Getting your Trinity Audio player ready...
|
iPhone शिपमेंट्स में भारत ने चीन को काफी पीछे छोड़ दिया है। भारत में बने iPhone की अमेरिका में जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने अमेरिका में iPhone की शिपमेंट के मामले में चीन को पछाड़ दिया है, जहां भारत से किए गए एक्सपोर्ट में साल-दर-साल 76% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। Omdia मार्केट रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर लगाए गए 30% रेसिप्रोकल टैरिफ की वजह से अमेरिका में भारत में बने iPhone की शिपमेंट बढ़ी है।
CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल में भारत से करीब 3 मिलियन यानी 30 लाख यूनिट iPhone अमेरिका भेजे गए, जबकि चीन से सिर्फ 9 लाख यूनिट्स की शिपमेंट हुई। भारत में बने iPhone की शिपमेंट में तेज़ 76% की वृद्धि हुई है। यह बदलाव Apple की रणनीति का परिणाम भी है। कोविड-19 महामारी के दौरान 2020 में Apple ने चीन से अपनी मैन्युफैक्चरिंग को भारत जैसे अन्य देशों में शिफ्ट करना शुरू किया। इससे भारत iPhone मैन्युफैक्चरिंग का दूसरा सबसे बड़ा हब बन गया है।
साथ ही, अमेरिका में चीन निर्मित iPhone पर 2 अप्रैल से 30% टैरिफ लागू हो गया है, जबकि भारत सहित अन्य देशों के लिए यह दर 10% है, जिससे भारत की प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। Apple भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ा रहा है। Apple के CEO टिम कुक ने भी पुष्टि की है कि जून तिमाही से अमेरिकी बाजार में भारत निर्मित iPhone उपलब्ध होंगे। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह ग्रोथ फिलहाल सीमित अवधि के लिए है और भारत 2026 तक अमेरिकी मांग का पूरा प्रतिस्थापन नहीं कर पाएगा, क्योंकि वहां की डिमांड लगभग 20 मिलियन यूनिट प्रति तिमाही है।