Monday, April 28, 2025

भारत ने 16 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स पर बैन लगाया:जम्मू-कश्मीर में 15 आतंकी ठिकानों पर छापा

Must Read

पहलगाम/नई दिल्ली।’ भारत सरकार ने सोमवार को 16 पाकिस्तान यू-ट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है। इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज शामिल हैं।

सरकार का कहना है कि ये चैनल्स भारत और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें चला रहे हैं। सरकार ने यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की रिकमंडेशन के बाद की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ के बीच एक अहम मीटिंग होने वाली है। राजनाथ प्रधानमंत्री से मिलने उनके घर पहुंच चुके हैं।  उधर, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज एक विशेष सत्र भी बुलाया गया है। इसमें पहलगाम में मारे गए टूरिस्टों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 15 ठिकानों पर रेड की है। सूत्रों ने बताया कि ये रेड उन आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई है, जो PoK से ऑपरेट कर रहे हैं और इनके लिंक पहलगाम अटैक से जुड़े हैं।

पाकिस्तानी फौज ने पहलगाम हमले के बाद लगातार चौथे दिन सीजफायर वॉयलेशन किया। रविवार देर रात और सोमवार तड़के पाकिस्तानी सेना ने LoC पर फायरिंग की। भारतीय सेना ने भी इसका जवाब दिया।

Latest News

CG CRIME : पत्नी को छोड़ा, नई दुल्हन लाया; भोपाल से पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दुर्ग। तीन तलाक के एक मामले में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पति मोहम्मद रईस खोखर...

More Articles Like This