Getting your Trinity Audio player ready...
|
आमनदुला- मालखरौदा जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़े सीपत में छत्तीसगढ़ सर्व दिव्यांग साकार शक्ति संगठन पंजीयन क्रमांक 2237 के द्वारा संचालित “कर्म योग सेवा संस्थान” जो ग्राम पंचायत बड़े सीपत के शा. उच्च.माध्य. विद्यालय प्रांगड़ के अतिरिक्त भवन में संचालित हो रहा हैं, आज भारत के 79वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत बड़े सीपत के सरपंच श्रीमती रामिन तोरेंद्र सोनवाने के हाथों दीप प्रजलित कर तथा श्रीफल तोड़कर ध्वजा रोहण किया गया, जिसमें ग्राम के गढ़मान्य नागरिक तथा पंचगढ़ उपस्थित रहे तथा साथ में संस्था के संस्थापक एवं संचालक श्री चंद्रकांत लहरे, उपसंचालक श्री लक्षमिनारायण माली, सचिव श्री धनंजय कठौतिया, सह सचिव बलराम चंद्रा एवं संस्था के कर्मचारीगढ़ तथा संस्था में रोजगार सम्बंधित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिसमें ध्वजारोहण रोहण पश्चात दिव्यांगजनों द्वारा राष्ट्रगान एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया ग