IND vs PAK 2023 : कल भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, इतने बजे होगा महामुकाबला

Must Read

IND vs PAK 2023: India and Pakistan will clash tomorrow

IND vs PAK 2023 : 2023 इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए की टीमों ने प्रवेश किया है. दोनों टीमों ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की. अब दोनों टीमें कल यानी संडे 23 जुलाई को खिताबी मैच खेलेंगी.

पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान-ए ने श्रीलंका-ए को हराया

2023 इमर्जिंग एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान-ए और श्रीलंका-ए के बीच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान-ए की टीम ने आसानी से जीत दर्ज की. पाकिस्तान-ए ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 322 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका-ए की टीम 45.4 ओवर में सिर्फ 262 रन ही बना सकी. पाकिस्तान-ए के लिए उमैर यूसुफ ने 88 और कप्तान मोहम्मद हारिस ने 52 रनों की पारी खेली. वहीं श्रीलंका-ए के लिए अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए.

दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया-ए ने बांग्लादेश-ए को हराया

2023 इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लो स्कोरिंग रहा. इंडिया-ए की टीम पहले खेलने के बाद 49.1 ओवर में सिर्फ 211 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद बांग्लादेश-ए की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 70 रन बना लिए थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और अंत में 51 रनों से मैच जीत लिया. इंडिया-ए के लिए निशांत संधू ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए.

फाइनल मुकाबले की फुल डिटेल्स

अब भारत और पाकिस्तान के बीच इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. भारत ए और पाकिस्तान ए बीच होने वाले मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर लाइव देख सकते हैं.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This