IND Vs NZ Final मैच में टॉस ना जीते कप्तान रोहित, Ashwin की चाहत
दरअसल, भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Cricket Team) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले सेमीफाइनल में धूल चटाई। उस मैच में टीम इंडिया के कप्तान ने लगातार 11बीं बार टॉस गंवाया। लगातार कप्तान रोहित टॉस भले ही हार रहे हो, लेकिन उनके लिए यह लकी साबित हो रहा है।
टॉस हारने के बावजूद रोहित मैच जीत रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने भारत-न्यूजीलैंड फाइनल से पहले कहा कि वह चाहते हैं कि रोहित इस बार भी टॉस हार जाएं तो अच्छा होगा।
इसके अलावा अश्विन ने कहा कि मुझे लगता है कि 54-46 का भारत के लिए फायदा है, जबकि न्यूजीलैंड के बॉलर्स को पहले भारत को परेशान करते हुए देखा गया है, वह एक मजबूत टीम है।