IND Vs AFG T20 2024 : पहले T20 मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, शिवम दुबे ने खेली तूफानी पारी

Must Read

IND Vs AFG T20 2024: Team India defeated Afghanistan by 6 wickets in the first T20 match.

नई दिल्ली। भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज से हो गया है। भारत ने पहले टी 20 मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की है।

तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है, लेकिन विराट कोहली पहले टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG 1st T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज से हो गया है। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है।

अफगानिस्तान ने पहले टी20 मैच में भारत को 159 रन का टारगेट दिया है। मोहम्मद नबी ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए। इस दौरान नबी का स्ट्राइक रेट 155 का रहा। भारत की तरफ से मुकेश और अक्षर ने दो-दो विकेट झटके और शिव दुबे को एक सफलता मिली।

इस सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हुई है, लेकिन विराट कोहली पहले टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। पर्सनल कारणों के चलते विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे। बता दें कि नए साल में भारत और अफगानिस्तान की ये पहली टी20I सीरीज है और टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये भारत की आखिरी सीरीज है।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This