कारोबारियों के घर आयकर विभाग की दबिश, दस्तावेजों को किया सील

Must Read

Income Tax Department raids the houses of businessmen, documents sealed

रायपुर। आयकर विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के गोलबाजार बंजारी रोड स्थित होलसेल कास्मेटिक्स व आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी गई है। बताया जा रहा है कि इन कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में कच्चे में लेनदेन की रसीदें मिली है।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस कार्रवाई में टैक्स चोरी के फर्जीवाड़े के मामले के आधार पर की गी है। आयकर की यह कार्रवाई बुधवारे देर रात बंजारी रोड स्थित केटी काम्पलेक्स स्थितसंतोष ज्वेलरी और राहुल ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों पर हुई।

बताया जा रहा है कि आयकर अफसरों की टीम तीन गाड़ियों पर पहुंची और कारोबारी की टैक्स रसीद व दुकान के लेनदेन की जांच में जुट गई। संतोष ज्वेलर्स और राहुल ट्रेडर्स में ज्यादा तर काम कच्चे बिल पर होते थे। बताया जा रहा है कि आयकर अफसरों की टीम ने संस्थानों से आवश्यक दस्तावेज जब्त कर लिए है।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This