Sunday, October 19, 2025

त्यौहार के मद्देनजर सूरजपुर पुलिस की शरारती तत्वों पर है पैनी नजर, गड़बड़ की तो दबोच लेंगे सादे लिबास में जवान।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...
सूरजपुर। जिले में दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए महिला रक्षा टीम सक्रिय है तो वहीं थाना-चौकी की पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया है। ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
मंदिर की वेदी पर विराजमान हुईं दुर्गा माता के पूजन और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहरी क्षेत्र में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है। चोर-उचक्के-मनचले-शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए डीआईजी व एसएसपी ने महिला रक्षा टीम एवं थानों के पुलिस जवानों को लगाया है। जो सभी पूजा पंडालों और व्यस्त जगहों पर भ्रमणशील रहते हुए शरारती तत्वों पर नजर रख रहे हैं। स्वयं डीआईजी व एसएसपी जिलेभर की प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी ले रहे हैं। पुलिस अधिकारी शांति समिति सदस्यों-पदाधिकारियों से भी लगातार संपर्क बनाए हुए है। पुलिस की रिजर्व पार्टी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
शहर के सभी दुर्गा पण्डालों में महिला रक्षा टीम लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है, पण्डालों में महिलाओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए उसका उद्देश्य, महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। शहरभर में रात्रि दौरान सुनसान इलाके में भी पेट्रोलिंग कर महिलाओं को सुरक्षा का ऐहसास करा रही है।
Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This