छत्तीसगढ़ के इस जिले में मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय, दिनदहाड़े घर में घुसकर वारदात को दे रहे अंजाम, VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

Must Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बीते कुछ दिनों से मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस गश्त न होने और संदिग्धों पर नजर न रख पाने की वजह से इन घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। हाल ही में एक चोर गिरोह ने जगमल चौक और जूना क्षेत्र के तीन घरों को निशाना बनाया, जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल थे। चोरी की इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चोरों की गतिविधियां कैद हुई हैं। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।बता दें कि इस मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य घरों की रेकी कर मोबाईल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और उसके साथ खड़ा बच्चा कितनी शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। चोरी की शिकायत के बाद पुलिस अब इस गिरोह की तलाश में जुटी हुई है, साथ ही स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Latest News

तिरुपति मंदिर प्रबंधन बोला- प्रसाद अब पवित्र:कहा- जांच में एनिमल फैट की पुष्टि, पूर्व राष्ट्रपति बोले- ऐसा हर मंदिर में हो सकता है

आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) के लड्डूओं की पवित्रता विवाद के बीच मंदिर प्रबंधन तिरुमाला...

More Articles Like This