मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन सिंह मरावी की उपस्थिति में तीन दिवसीय गायत्री माता के प्रशिक्षण का हुआ समापन

Must Read

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन सिंह मरावी की उपस्थिति में तीन दिवसीय गायत्री माता के प्रशिक्षण का हुआ समापन

सूरजपुर । हरिहरपुर में तीन दिवसीय गायत्री माता के प्रशिक्षण के समापन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन सिंह मरावी रहे उद्बोधन करते हुए  मरावी ने कहा हम सब एक भारत मां के पुत्र हैं माता गायत्री केकई स्वरूप है काली मां उन्हें कहा जाता है दुर्गा मां उन्हें कहा जाता है गणेश भगवान उन्हें कहा जाता है तथा आपके शरीर पर सरस्वती का वास है जो आप वास्तव में हर कार्य को सरस्वती वास करता है तभी कर पाते हैं इसलिए समय का ध्यान जरूर दो जो समय का ध्यान दिया उसका बेड़ा पार कोई ब्रह्मांड भी नहीं रोक पाएगा समय से खाएगा समय से उठेगा समय से सुनेगा और समय से सब काम को करेगा जब समय से उठेगा नहीं तो समय से नहीं आएगा नहीं तो समय से खाएगा नहीं और समय से पूजा नहीं करेगा और समय से विद्या नहीं करेगा क्योंकि आदमी के पास समय कम रहता है कम का मतलब हमारे 8 घंटा का समय है उसमें हमको सारा काम दिन में ही करना रहता है रात में हम सब सोते हैं और रात में किसी और कोई काम नहीं है रात का सोना ही काम है इसलिए 4:00 बजे उठना अपने गानों की शरीर में पैदा करना सरस्वती जी के पास करना उसके अलावा खाना भी खाना है खाना बनाना है और हमें कई प्रकार का जो सरेरी घरेलू कार्य निर्माण कार्य है उन सभी कार्यों को दिन में भी करना है पर उन कामों को करते-करते इंस्टाग्राम पूजा पाठ गायत्री जाप तथा कई जगह पर सामाजिक कार्य या अन्य कार्य भी प्रश्न ही पैदा हो सकता है इसलिए जो समय बिता वह समय वापस कभी नहीं आएगा जो समय बिता वह समय कभी वापस नहीं आएगा आपका जो युवा पीढ़ी है अभी आपके अभी समझना है अभी आपको कार्य भी करना है उसी 8 घंटा के बीच जब आप स्वस्थ नहीं रहेंगे जब सुबेरे नहीं उठेंगे तो सोचते नहीं रहेंगे जब आपके दिमाग बुद्धि विचार सब कुछ सही चलने लगेगा जब आपका स्वस्थ शरीर सही रहेगा तब इसलिए आपको निर्माण स्वस्थ का करना है तो सबसे पहले उठना है और डालना है योगा करना है अपने बुद्धि का विज्ञान का केंद्र जमा करना है ताकि दूसरों को बांटे और इस प्रकार का शिव भजन सिंह मरावी ने समस्त प्रशिक्षण ट्रेन गेम गायत्री जाप का ले रहे थे बालक बालिकाओं एवं सभी गुरुजनों को उन्होंने उद्बोधन करते हुए सभी को आश्वासन और धन्यवाद भी दिया कि आप इस समय युवा पीढ़ी है युवा पीढ़ी अक्सर बर्बाद होने में या किसी दिशा पर जाने में जल्दी से हासिल करते हैं तो आप बुराई की इस रास्ता को छोड़ें अच्छाई की रास्ता को जरूर अपना आपका मंजिल दूर नहीं है आपके लिए बहुत नजदीक है माता गायत्री माता काली माई माता दुर्गा मां आप लोगों के ऊपर बहुत बड़ा कृपा बनाए रखा है मेरे लायक जो भी सेवा बनेगा मैं हमेशा आप लोगों के लिए तत्पर हाजिर खड़ा रहूंगा मैं इस कार्यक्रम के सभी गायत्री परिवार के सदस्य युवा साथी सब को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना

Latest News

कवर्धा कांड…एडिशनल कलेक्टर जांच अधिकारी बनाए गए:साहू समाज बोला-IPS पल्लव को बर्खास्त कर FIR दर्ज करो, तीनों परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और...

More Articles Like This