सेवा सहकारी समिति जमगहन में किसान नें तहसील कार्यालय से करवाया फर्जी पंजीयन!

Must Read

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तहसील भटगांव अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति मर्यादित जमगहन में किसान दरसराम साहू पिता रेशम साहू निवासी बंदारी खसरा 875/1 रकबरा 7.119 का भूमि प्रेमभुवन सिंह उच्च. माध्य. शाला से भूमि को अधिया रेगहा वर्ष 2023-2024 में लिया गया था। इनके द्वारा समिति के कर्मचारीयों से साठ-गांठ कर शासन को धोखा देकर बोनस का बेजा लाभ उठाया गया है। जबकि शासन के आदेशानुसार अधिया रेगहा में बोनस का कोई प्रावधान नही है। आपको बता दें तहसील ऑपरेटर द्वारा अधिया रेगहा किसान कोड पर उल्लेखित नहीं किया गया है जिस कारण किसान दरसराम को लाखों का मुनाफा और शासन को क्षति पहुंचाया गया है।

74: आज पीएम नरेन्द्र मोदी का 74वां जन्मदिन, 8 साल में RSS से जुड़े, 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री और 3 बार प्रधानमंत्री बने, आइए जानते हैं मोदी के 10 साल में 10 साहसिक फैसले जिसने बनाई अलग पहचान

क्या कहतें है सेवा सहकारी समिति जमगहन के प्रबंधक व ऑपरेटर।

सेवा सहकारी समिति जमगहन के ऑपरेटर से इस विषय में पूछा गया तो ऑपरेटर का कहना है कि तहसील कार्यालय के द्वारा ये पंजीयन किया है और अधिया रेगहा का उल्लेखित नहीं किया गया है जिसके कारण किसान को बोनस राशि प्राप्त हुआ है।
सेवा सहकारी समिति मर्यादित जमगहन के प्रबधक और कंप्यूटर ऑपरेटर नें इस फर्जी पंजीयन का तहसील कार्यालय पर आरोप लगाया है उन्होंने यह भी कहा कि यह पिछले कई सालो से धान बेच रहा है और हर वर्ष कि भांति धान खरीदी वर्ष 2023-24 में धान खरीदी करने से मना किया गया तो तहसील कार्यालय से आदेश लाकर धान खरीदी करने पर मजबूर किया गया,जिस पर समिति द्वारा धान खरीदी किया है

इस विषय में संबंधित कर्मचारियो/ और किसान से बोनस राशि वसूली क़र संबधितों पर जांच कर FIR कि कार्यवाही उचित रहेगा।

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This