Monday, October 20, 2025

प्यार में दिल देते हैं, OTP नहीं: मुंगेली पुलिस का ‘सैयारा’ मूवी से जोड़कर साइबर फ्रॉड पर अनोखा संदेश वायरल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुंगेली, छत्तीसगढ़। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘सैयारा’ जहां एक ओर देशभर के दर्शकों की भावनाओं को छू रही है, वहीं छत्तीसगढ़ की मुंगेली पुलिस ने इसी फिल्म की लोकप्रियता को साइबर फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एक अनोखे अंदाज़ में उपयोग किया है।

मुंगेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से प्रेरित एक रोचक और चेतावनी भरा संदेश साझा किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में लिखा गया है:

“सैयारा की प्रेम कहानी दिल को छू जाती है, पर ऑनलाइन दुनिया में हर ‘सैयारा’ सच्चा नहीं होता। याद रखें, प्यार में दिल दिया जाता है, OTP या पासवर्ड नहीं। अगर कोई ‘I love you’ कहने के बाद आपका पिन या OTP मांगे, तो वो आपके दिल का नहीं, आपके बैंक बैलेंस का दीवाना है।”

यह संदेश लोगों को ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की हिदायत देता है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट न केवल वायरल हो रहा है बल्कि लोग पुलिस के इस रचनात्मक प्रयास की भी खूब सराहना कर रहे हैं।

साइबर सुरक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता
पुलिस विभाग के इस अभिनव प्रयोग को लोग एक प्रभावी और संवादी जागरूकता अभियान मान रहे हैं। खासकर युवाओं और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच इसका गहरा प्रभाव देखा जा रहा है।

मुंगेली पुलिस ने यह संदेश देकर न केवल एक फिल्मी संदर्भ को सार्थक रूप से जोड़ा है, बल्कि साइबर अपराध के प्रति लोगों को सचेत करने का आधुनिक तरीका भी अपनाया है।

Latest News

Murder case: रिश्तों की मर्यादा टूटी, रायपुर में बेटे ने पिता को चाकू से मार डाला

Murder case रायपुर (छत्तीसगढ़), 19 अक्टूबर 2025 — राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई...

More Articles Like This