Thursday, January 22, 2026

कोरबा में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कांग्रेस पर साधा निशाना, शराबबंदी का वादा नहीं पूरा करने पर किया आलोचना

Must Read

कोरबा। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कोरबा दौरे के दौरान कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और कहा कि शराबबंदी का वादा कांग्रेस ने किया था, भाजपा ने नहीं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के शासनकाल में शराब दुकानों की संख्या बढ़ी और कोरोना काल में भी शराब की बिक्री जारी रही।

मंत्री राजवाड़े ने कहा कि वर्तमान प्रशासन नशामुक्ति की दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस शराबबंदी का वादा पूरा नहीं कर पाई, जिसके कारण उसे हार का सामना करना पड़ा।

कोरबा प्रवास के दौरान मंत्री ने विशेषीकृत दत्तकग्रहण अभिकरण-सेवा भारती का निरीक्षण किया और वहां रह रहे बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों से भी चर्चा की।

मंत्री ने महतारी वंदन योजना का भी अवलोकन किया और बताया कि इस योजना से महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिली है और वे आत्मनिर्भर बन रही हैं।

इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, महापौर संजू देवी राजपूत, डीपीओ रेणु प्रकाश एवं विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This