Saturday, January 17, 2026

प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, सहकारी बैंक अध्यक्ष रजनीश सिंह व भाजपा प्रदेश मंत्री विद्या सिदार रहीं मुख्य अतिथि, विजेता को 1.51 लाख व उपविजेता को 81 हजार का इनाम

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती। अटल प्रीमियर लीग (APL) का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। रोमांचक मुकाबले में बालाजी 108 भिलाई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाराद्वार की टीम को पराजित कर APL का खिताब अपने नाम किया। जीत के साथ ही बालाजी 108 भिलाई ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

फाइनल मुकाबले के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के अध्यक्ष रजनीश सिंह एवं भाजपा प्रदेश मंत्री विद्या सिदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल की विशेष मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
इनाम व सम्मान

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली

विजेता टीम बालाजी 108 भिलाई को 1 लाख 51 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।

उपविजेता टीम बाराद्वार को 81 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

अतिथियों के वक्तव्य

समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करता है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को मंच मिलता है।

रजनीश सिंह ने कहा कि अटल प्रीमियर लीग जैसे आयोजन क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूती प्रदान कर रहे हैं और युवाओं को सकारात्मक दिशा दे रहे हैं। भाजपा प्रदेश मंत्री विद्या सिदार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से प्रदेश और देश को नई प्रतिभाएं मिलेंगी, यह मंच उसी दिशा में एक मजबूत प्रयास है। फाइनल मैच के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही और पूरे आयोजन में खेल भावना व अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला।

भव्य आतिशबाजी और दर्शकों के सैलाब से रचा गया इतिहास –

सक्ती क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा आयोजन, पूरे छत्तीसगढ़ में रही अटल प्रीमियर लीग (APL) के फाइनल मुकाबले ने सक्ती क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। भव्य आतिशबाजी, खचाखच भरा स्टेडियम और दर्शकों का सैलाब इस आयोजन की पहचान बना। सक्ती में क्रिकेट के क्षेत्र में यह पहला अवसर रहा, जब इतने बड़े स्तर पर, इतने भव्य और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजन संपन्न हुआ, जिसकी गूंज पूरे छत्तीसगढ़ में सुनाई दी।
फाइनल मुकाबले के दौरान मैदान और उसके आसपास का माहौल उत्सव में तब्दील नजर आया। आतिशबाजी से आसमान रोशन हो उठा और हर चौके-छक्के पर दर्शकों का उत्साह चरम पर दिखा। खेल प्रेमियों ने इसे सक्ती क्रिकेट के स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत बताया।
खेल जगत से जुड़े जानकारों का कहना है कि अटल प्रीमियर लीग जैसे आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर की अनुभूति देने में सक्षम हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन ने सक्ती को छत्तीसगढ़ के क्रिकेट मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई है।

Latest News

IPS Jitendra Shukla : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर NSG में एसपी स्तर के पद पर नियुक्ति

IPS Jitendra Shukla , रायपुर/दिल्ली। 2013 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में...

More Articles Like This