एक तरफा मुकाबले में (बी आई ओ सी) यंगस्टर्स कालीपुर ने आड़ावाल को 8 विकेट से हराया

Must Read

एक तरफा मुकाबले में (बी आई ओ सी) यंगस्टर्स कालीपुर ने आड़ावाल को 8 विकेट से हराया

लाल बाग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय तजिंदर पाल सिंह गैदु एवम अविनाश (अक्कू) कप 25–25 ओवरों के क्रिकेट प्रतियोगिता में आज (बी आई ओ सी यंगस्टर्स) और आड़ावाल के विरुद्ध मैच खेला गया जिसमें( बी आई ओ सी यंगस्टर्स ) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, आड़ावाल ने अपना विकेट जल्द ही खो दिया था उसके पश्चात बल्लेबाजी करने आए गौरव द्विवेदी और सलामी बल्लेबाज अंकुर ने दोनो ही मिलकर 55 रनों की साझेदार की, परंतु टीम के बाकी बल्लेबाज अपना सैन्यम नही बना सके और 21 ओवर में ऑल आउट होकर 109 रन ही बना पाई, जिसमे यंगस्टर्स की ओर से किफायती गेंदबाजी करते हुए सौरभ मजूमदार ने 3 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट झटके इनके साथ सक्षम विश्वकर्मा ने 2 विकेट लिए। आड़ावाल की ओर से गौरव ने 27रन और अंकुर ने 20 रनों का योगदान दिया। रनों का पीछा करने उतरी (बी आई ओ सी) की टीम ने 15.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।सलामी बल्लेबाज सिद्धांत नेताम और अखिलेश सिंह ने 34–34 रन बनाए, आड़ावाल की ओर से रविकांत साहू ने 2 विकट झटके।

आज के मेन ऑफ़ द मैच सौरभ मजूमदार रहे जिन्होंने गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनो में ही अपना जौहर दिखाया 20 रन नॉट आउट रहे।आज के मैच के अंपायर टोनी बारला और आयुष बारला थे,कल का मैच तितिर गांव विरुद्ध मोंगरापाल के बीच मैच खेला जाएगा।

आज के मैच के दौरान शिवनारायण मोहंती, अनूप मेहरा, गोविंद वर्मा, जितेंद्र वर्मा, दीपकप पांडे, अमित नेताम अन्य उपस्थित थे।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This