Saturday, January 17, 2026

PM Kisan Yojana: मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें, जानें 20वीं किस्त कब आएगी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Yojana) का उद्देश्य किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करना है. इस योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं। ये पैसे उन्हें 2000 रुपये की तीन अलग- अलग किस्त में मिलते हैं।
अगर आप इस योजना के अंतर्गत मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं, तो ये घर बैठे आसानी से हो जाएगा। ध्यान रखें कि इसके लिए आपका केवाईसी पूरा होना जरूरी है। मोबाइल नंबर अपडेट ना होने पर आपको किस्त या पैसा मिलने में भी दिक्कत आ सकती है। इसलिए अपना मोबाइल नंबर जल्द से जल्द अपडेट कर लें।

ऐसे करें नंबर अपडेट

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत नंबर अपडेट आसानी से हो जाता है। इसके लिए आपको आधार कार्ड की भी जरूरत नहीं होगी। अगर आप नंबर अपडेट करना चाहते हैं. तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • स्टेप 2- इसके बाद दिए गए फार्मर्स कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- फिर आपको अपडेट मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिख जाएगा।
  • स्टेप 4- यहां आप रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।
  • स्टेप 5- अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • स्टेप 6- जिसके बाद कैप्चा दर्ज कर, एडिट ऑप्शन पर नया मोबाइल नंबर डालें।

ऐसे करें 20वीं किस्त की तारीख चेक

अगर आप पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की तारीख चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों करें।

सरपंच के नेतृत्व में 50 से अधिक युवाओं ने सांसद के समक्ष थामा भाजपा का दामन

  • स्टेप 1- सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2- इसके बाद होम पेज पर आपको PM Kisan Installment Date का ऑप्शन दिखेगा।
  • स्टेप 3- इस पर क्लिक कर, नया पेज खुलेगा, यहां आपको जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • स्टेप 4- जानकारी पर आपको Submit करना होगा। जिसके बाद आपको 20वी किस्त की तारीख दिख जाएगी।

कब हुई पहली किस्त जारी?

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक 6 साल पहले यानी साल 2019 में किसानों को पहली बार पीएम किसान योजना का फायदा मिला था। इस योजना का फायदा सबसे पहले बिहार के भागलपुर किसानों को दिया गया था। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9.08 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक डाले गए थे।

Latest News

Union Budget 2026 : इतिहास रचने जा रहा शेयर बाजार, रविवार को भी खुलेगा BSE–NSE, जानिए टाइमिंग और वजह

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार के इतिहास में एक बार फिर नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। आमतौर...

More Articles Like This