धान मंडी में किसानों से धान खरीदी के नाम पर अवैध वसूली, वीडियो हुआ वायरल

Must Read

Illegal recovery from farmers in the name of purchasing paddy in paddy market, video goes viral

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज धान मंडी में किसानों से धान खरीदी के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। किसानों से वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले में जांच करना शुरू दिया है।

इस सत्र में किसानों से धान खरीदी के नाम पर वसूली करने का यह दूसरा मामला है जिसमें किसानों से खुलेआम 1000 से 2000 की वसूली की जा रही थी। इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ चारों ओर हड़कम्प मच गया।

वहीं कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसमे जांच शुरू कर दिया। वीडियो में साफ तौर पर यह कहा जा रहा है कि अधिकारियों को पैसे देने पड़ते हैं और बिना पैसे के धान खरीदी नहीं किया जाएगा। मामले में एसडीएम ने कहा कि जांच किया जा रहा है साथ ही वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This