Monday, September 1, 2025

शासकीय सड़क पर अवैध कब्जा – ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच, कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। एनएच-43 सिलफिली चौक से कमलपुर की ओर जाने वाली शासकीय सड़क पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर कार्यालय से तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर कलेक्टर ने अनुविभागीय दंडाधिकारी सूरजपुर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीणों की शिकायत

ग्रामवासियों ने संयुक्त रूप से आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि दिनेश कुमार अग्रवाल पिता रामदेव अग्रवाल द्वारा शासकीय सड़क की भूमि पर मकान एवं शेड बनाकर कब्जा कर लिया गया है। इतना ही नहीं, चार पहिया वाहन खड़ा कर आवागमन में भी बाधा उत्पन्न की जाती है। जिसके कारण राहगीरों एवं आमजन को हमेशा जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है।

कलेक्टर कार्यालय का आदेश

ग्रामीणों की शिकायत पर अपर कलेक्टर, जिला सूरजपुर ने आवेदन को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी सूरजपुर को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि यदि आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है तो संबंधित धाराओं के अंतर्गत उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा की गई कार्रवाई की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को भेजी जाए।

जांच में उजागर हुआ अतिक्रमण

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी द्वारा नापी कराए जाने पर शुभम अग्रवाल एवं दिनेश अग्रवाल के घर से संबंधित भूमि का परीक्षण किया गया। इसमें पाया गया कि लगभग दो डिस्मिल शासकीय सड़क की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। जिस स्थान पर मकान एवं दुकान बनाई गई है उसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

ग्रामीणों को राहत की उम्मीद

ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क पर कब्जे के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब कलेक्टर कार्यालय से निर्देश जारी होने के बाद उन्हें उम्मीद है कि शीघ्र ही अवैध कब्जा हटाया जाएगा और आमजन को राहत मिलेगी

Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जगदलपुर एयरपोर्ट में किया गया आत्मीय स्वागत

जगदलपुर, 1 सितंबर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आज जगदलपुर में मां दंतेश्वरी हवाई अड्डे पर आत्मीय स्वागत...

More Articles Like This