Tuesday, October 21, 2025

चेकपोस्ट मुख्यमार्ग में सोसाइटी संचालक प्रकाश साहू का अवैध अतिक्रमण,विद्युत ट्रांसफर को भी नही बख्सा, आयुक्त के निर्देश पर चलेगा बुलडोजर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा नगर पालिका निगम में इन दिनों अतिक्रमणकरियो की मानो बाढ़ सी आ गई है हालांकि नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडे ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर सख्ती के साथ कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारी और एवं कर्मचारियों को दिए हैं परिणाम स्वरूप कुछ दिन पूर्व बालको चेक पोस्ट के पूर्व पार्षद देवी दयाल सोनी के साथ-साथ उसके सहयोगियों के अतिक्रमण को नगर निगम ने ध्वस्त किया ।

 

लेकिन चेक पोस्ट के सोसायटी संचालक प्रकाश साहू ने कोरबा नगर पालिका निगम के कमिश्नर के आदेश को चुनौती देते हुए शासकीय भूमि पर खुलेआम अतिक्रमण कर डाला हद तो तब हो गई जब अतिक्रमणकारी ने विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर तक को नहीं बख्शा इस संदर्भ में जब उनसे संपर्क किया गया तब उन्होंने तमाम निर्देशों को दरकिनार किनार करते हुए अतिक्रमण की बात तो स्वीकार की लेकिन उन्होंने कहा निगम के संबंधित अधिकारियों से उनकी सेटिंग है यही कारण है कि उनके अतिक्रमण पर कार्रवाई की आंच अब तक उनके निर्माणाधीन दुकान को झुलसा नहीं पाई है।

 

 

आखिर क्या कारण है सोसायटी का संचालन करने वाले को प्रकाश साहू के अतिक्रमण पर अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है क्या वास्तव में उनके द्वारा नगर निगम के अधिकारियों की जेब को इतना गर्म कर दिया गया है ताकि निगम की कार्रवाई को ठेंगा दिखाया जा सके यह तो सिर्फ एक कयास है लेकिन सुरक्षागत कारणों को दृष्टिगत रख विचार करने से स्पष्ट होता है ट्रांसफार्मर को अतिक्रमण कर नहीं बक्सा गया उनके इस अतिक्रमण से जहां एक और निर्दोषों की जान जाने का खतरा है वही भीषण गर्मी में अत्यधिक विद्युत भार के कारण आग लगने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है छत्तीसगढ़ में कई ऐसे ट्रांसफार्मर है जिससे इस तरह की दुर्घटना घटी है। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका निगम के निर्देश के बावजूद खुलेआम अवैध निर्माण कर अतिक्रमण करने वाले नगर निगम के कार्रवाई को चुनौती दे रहे हैं।

 

 

नियम सबके लिए बराबर है फिर आखिर क्या कारण है कि एक सोसायटी संचालक की दबंगई इस कदर बढ़ गई है कि वह खुलेआम मुख्यमार्ग में अतिक्रमण कर रहा है और प्रशासन के तमाम कार्रवाई के दावों को चुनौती दे रहा है।

 

इस तरह के अतिक्रमण को लेकर कोरबा कलेक्टर ने सख्ती से निपटने के लिए निगम कमिश्नर को स्पेशल निर्देश दिए हैं बावजूद मुख्य मार्ग पर सोसायटी संचालक के द्वारा किए गए अतिक्रमण ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेशों को भी ठेंगा दिया है।

 

 

 

सूत्रों की माने तो सोसायटी संचालक प्रकाश साहू के द्वारा खुलेआम चैलेंज करते हुए नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी को मोटी रकम देने का दावा कर रहा है क्या यही कारण है कि कुछ दिन पहले पूर्व पार्षद देवी दयाल सोनी के अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर तो चला दिया गया लेकिन सोसायटी संचालक प्रकाश साहू को बक्श दिया गया।

 

 

इस मामले को लेकर जब नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी विमल कुमार गोयल से संपर्क कर पूछने पर उन्होंने स्पष्ट रूप में कहा कि नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण करने वाले किसी को नहीं बख्शा जाएगा मुख्य मार्ग में सोसायटी संचालक प्रकाश साहू के द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत आपके माध्यम से प्राप्त हुई है माननीय आयुक्त के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके निर्माण को ध्वस्त करते हुए जल्द से जल्द अतिक्रमण से मुक्त कर लिया जाएगा।

 

इस मामले को लेकर नगर निगम के कमिश्नर को शिकायतकर्ता के द्वारा लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है ताकि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण और नियम विपरीत निर्माण करने वालों को कार्रवाई का भय बना रहे।

अतिक्रमण के संबंध में कोरबा नगर पालिक निगम के आयुक्त आशुतोष पांडे ने स्पष्ट शब्दों में कहा है शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा नगर पालिक निगम के द्वारा अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई में बिना भेदभाव और पक्षपात के निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द अतिक्रमण पर कार्रवाई किया जाएगा।

 

 

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This