Thursday, November 21, 2024

नगर निगम कोरबा क्षेत्रान्तर्गत खुलेआम सड़क पर अवैध निर्माण, क्या शिकायत के बाद भी बेपरवाह है अधिकारी

Must Read

कोरबा.कोरबा नगर पालिका निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण की खबर तो अब आम सी हो गई है स्वतः संज्ञान लेकर कुछ मामलों में निगम के द्वारा औपचारिकता जरूर निभाई जाती है लेकिन लिखित शिकायत पर भी कार्यवाही नहीं होना संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाता है। इसी तरह का मामला कोरबा नगर पालिका निगम क्षेत्र अंतर्गत काशी नगर वार्ड का है जहां ज्योति तिवारी नामक महिला खुलेआम सड़क पर अवैध निर्माण कर रही है इसके विरोध करने पर वह झूठे मामलों में फसाने की भी धमकी स्थानीय लोगों को दे डाली इसके बाद इस मामले की शिकायत आवेदक ने रामपुर सिविल लाइन थाने में करते हुए नगर निगम को भी अवैध निर्माण की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद भी खुलेआम सड़क पर अवैध कब्जा किया जा रहा है

जिससे स्पष्ट होता है अवैध निर्माण करने वाले लोगों को निगम के द्वारा किए जाने वाले कार्यवाही का कोई भय नहीं है वही शिकायत के बाद भी अवैध निर्माण को बंद करने अब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है जिससे अवैध निर्माण करने वालों के हौसले बुलंद है वही अवैध निर्माण को रोकने वाले अधिकारियों के कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा होना लाजमी है कहीं ऐसा तो नहीं शिकायत के बाद भी कार्रवाई न करके अवैध निर्माण करने वाले लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है। अब दिखने वाली बात होगी सड़कों पर अवैध निर्माण करने वाले पर किस तरह के कार्यवाही होती है।

Latest News

ED ने पूर्व सीएम के करीबी के खिलाफ दर्ज किया मामला

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव के खिलाफ पीएमएलए और एफईओए के तहत...

More Articles Like This