Getting your Trinity Audio player ready...
|
मैहर:- शारदा देवी मंदिर में बने बंधा बैरियल टोल की जहां पर लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी रसीद तथा गुंडागर्दी जैसे मामलो का लगातार उजागर किया जा रहा है, मगर प्रशाशन जानबूझकर आँख बंद कर गहरी नींद मे चला गया है,
आपको बता दे कि पीली रसीद में कार,जीप एवं ट्रैक्टर का शुल्क 60 रूपये है निर्धारित है, जबकि सफेद रसीद में बस व ट्रक के अंदर जाने का 120 रूपये निर्धारित किया गया है, लेकिन कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि बड़ी गाड़ियों का शुल्क छोटे वाहनों से वसूलकर किस प्रकार से रसीद का फर्जीवाड़ा नागेन्द्र सिंह एंड कंपनी के द्वारा किया जा रहा है, जिस रसीद में ₹60 लेना है उसमें 120रु लिया जा रहा है,
वही दूसरी ओर देखा जाए तो बिना नाम की रसीद, गाड़ी नंबर, वाहन के आने जाने का समय इत्यादि भी लेख नहीं किया जाता, जिससे यह साबित होता है कि नागेन्द्र सिंह एंड कंपनी के द्वारा किस प्रकार से फर्जीवाडा कर अवैध वसूली को अंजाम दिया जा रहा है, बँधा बैरियर टोल वसूली से संबंधित कई वायरल वीडियो में यात्रियों को डरा धमका कर के ज़्यदा रु की रसीद थमा दी जाती है, जिसका यात्रियों ने सीधे तोर पर ठेकेदार पर आरोप लगया है, तथा दलाली करने वालों को भी साठ गांठ बना कर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करवाने वाली नागेन्द्र सिंह एंड कंपनी का महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है
पैसा लेने के बाद भी कई बार यात्रियों को नहीं दी जाती रसीद
कई ऐसे मामले भी देखे गए है जिसमें पैसा लेने के बाद भी यात्रियों को रसीद काटकर नहीं दी जाती, इससे साफ तौर पर पता चलता है कि बैरियर में रसीदों का कम से कम उपयोग करके जीएसटी जैसे अन्य टैक्स बचाने व नुकसान दिखाने का का सडयंत्र भी किया जा रहा है
बकाया पैसा जमा करने के लिए मंदिर समिति ने जारी की नोटिस
बँधा बैरियर टोल पर लगातार फर्जी तरीके से अवैध वसूली करने के बाद भी नागेंद्र सिंह एंड कंपनी के द्वारा मां शारदा प्रबंधन समिति का बकाया राशि अब तक नहीं जमा की गई, जिस पर मंदिर प्रशासक ने भी नोटिस जारी कर बकाया राशि को जमा करने को लेकर नोटिस जारी की गयी है,
कब तक चलता रहेगा लूट खसोट का खेल, आखिर कब करेगा प्रशासन ऐसे ठेकेदार पर ठोस कार्यवाही
प्रमाण के तौर पर कई रसीद व वीडियो को वायरल कर सार्वजनिक किया गया है, जिसमें दर्शनाथियों के साथ अभद्रता एवं डबल वसूली खुले आम की जा रही है, अब देखना होगा कि नागेंद्र सिंह एंड कंपनी का फर्जीवाड़ा कब तक चलेगा, क्या कोई ठोस कदम उठाकर मंदिर क्षेत्र मे श्रद्धालुओं के साथ रशीद के नाम पर हो रहे अभद्रता व अवैध वसूली को प्रशासन रोक लगाने में सक्षम है या नहीं!