अगर ऐसा हुआ तो सीधे फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया ! इंग्लैंड को हो सकता है नुकसान

Must Read

अगर ऐसा हुआ तो सीधे फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया ! इंग्लैंड को हो सकता है नुकसान

टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आज टीम इंडिया का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से है। मुकाबला वेस्टइंडीज के गयाना (प्रोविडेंस स्टेडियम) में भारतीय समय अनुसार शाम को होना है, जबकि वेस्टइंडीज के मुताबिक सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। गयाना में अभी सुबह के 3.30 बजे हैं और जोरदार बारिश हो रही है। टीम इंडिया सुपर-8 राउंड में टॉप पर रही है। इंग्लैंड अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही थी। मैच नहीं होने की स्थिति में इंग्लैंड को नुकसान हो सकता है।

गयाना में जिस समय मैच शुरू होना है उस वक्त बारिश की 75% आशंका जताई गई है। भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में रिजर्व-डे पहले ही नहीं रखा गया है।

मैच नहीं होने पर टीम इंडिया फाइलन में पहुंच जाएगी। उसे सुपर-8 में टॉप पर रहने का फायदा मिलेगा।

भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं है, लेकिन मैच के लिए 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम रिजर्व रखा गया है। इसलिए बारिश यदि बीच-बीच में थमती रही तो मैच किसी तरह पूरा कराया जा सकता है।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This