|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से प्रतीक्षित आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर आखिरकार आदेश जारी कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य के कुल 6 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है। इस फैसले को प्रशासनिक मजबूती और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
Contaminated Water : देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 8 लोगों की मौत
शहला निगार बनीं प्रमुख सचिव
आदेश के मुताबिक 2001 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शहला निगार को पदोन्नत करते हुए प्रमुख सचिव बनाया गया है। उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही उन्हें प्रमुख सचिव, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के साथ-साथ जैव प्रौद्योगिकी, उद्यानिकी, मछलीपालन, पशुधन विकास विभाग और गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। सरकार ने शहला निगार को कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपकर किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने पर भरोसा जताया है।
2017 बैच के पांच IAS बने संयुक्त सचिव
इसके अलावा 2017 बैच के पांच आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत कर संयुक्त सचिव बनाया गया है। इनमें—
-
आकाश छिकारा,
-
रोहित व्यास (जशपुर),
-
मयंक चतुर्वेदी (रायगढ़),
-
कुणाल दुदावत (कोरबा) और
-
चंद्रकांत वर्मा शामिल हैं।
इन अधिकारियों की पदोन्नति से राज्य प्रशासन में युवा और अनुभवी अधिकारियों की भूमिका और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रशासनिक कामकाज को मिलेगी गति
सरकार का मानना है कि प्रमोशन से न केवल अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि विभिन्न विभागों में नीतिगत निर्णय और योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी आएगी। खासकर जिलों में तैनात रहे अधिकारियों को सचिवालय स्तर पर जिम्मेदारी मिलने से जमीनी अनुभव का लाभ नीति निर्माण में मिलेगा।