आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराकर अच्छे से निवास एवं जीवन यापन कर रहा हूँ – गोपाल पण्डों

Must Read

I am living and living well after completing the house construction work – Gopal Pando

सूरजपुर। जनपद पंचायत ओडगी अंतर्गत ग्राम पंचायत भवरखोह में वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 238 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमे से कुल 154 आवास पूर्ण हो चुके है, उक्त हितग्राहियों को शत-प्रतिशत राशि जारी किया जा चुका है। शेष 84 आवास प्रगतिरत है। ग्राम पंचायत में प्रगति अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त जारी किया जा रहा है. ग्राम पंचायतों में आवास पूर्ण कराने हेतु एवं तकनीकी मार्गदर्शन हेतु जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम के निर्देशानुसार तकनीकी सहायकों के द्वारा एक-एक आवासों का निरिक्षण कर समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु हितग्राहियों से समन्वय स्थापित करते हैं एवं प्रगति ला रहे हैं। ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक हितग्राहियों को आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रणवीर साय जनपद पंचायत ओड़गी के द्वारा तकनीकी सहायकों की सेक्टर बार ड्यूटी लगाई गई है।

इसी कड़ी में हितग्राही गोपाल पिता सोमारू जाति पण्डों ग्राम पंचायत भवरखोह जनपद पंचायत ओड़गी का मूल निवासी है। मेरा आवास का सपना साकार है, मुझे आशा भी नहीं था कि मेरा पक्के का घर होगा। मैं आर्थिक रूप से गरीब एवं विशेष पिछड़ी जन जाति पण्डों परिवार के रूप में दुरस्थ वनाचल क्षेत्र जिले से 52 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भवरखोह जनपद पंचायत ओड़गी में निवासी है। जिसमें में कच्चे के एक कमरे के मकान में राशन एवं मजदूरी कर जीवन यापन करता हूँ। जिससे बरसात के दिनों में पानी टपकता था तथा हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण हमेशा डर बना रहता था। और ये सम्भव नहीं था कि मैं पक्के का घर बना पाउंगा। हमारी आर्थिक व शारीरिक स्थिति बहुत खराब थी। उसी पल सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गोपाल पिता सोमारू के नाम से वर्ष 2019-20 में आवास की स्वीकृति होने का ज्ञात हुआ। सरकार के द्वारा आवास की राशि 120000 व मनरेगा से 90 दिवस की राशि प्राप्त होते ही में आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराकर अच्छे से निवास एवं जीवन यापन कर रहा हूँ जिसे हमें आज किसी प्रकार का भय व डर नहीं है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This