Getting your Trinity Audio player ready...
|
पिछले दो वर्षों से भारतीय बाजार में अपनी घटती हिस्सेदारी को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए, हुंडई मोटर इंडिया ने 2030 तक कुल 26 नई कारें लॉन्च करने का ऐलान किया है। इनमें से अधिकांश मॉडल पूरी तरह नए होंगे, जबकि कुछ मौजूदा लोकप्रिय मॉडलों के उन्नत संस्करण होंगे। हुंडई मोटर इंडिया के एमडी उनसू किम ने बताया कि इन 26 मॉडलों में से 20 मॉडल पारंपरिक पेट्रोल या डीजल इंजन (ICE) वाले होंगे, जबकि बाकी 6 इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। कंपनी भारत के बाजार के हिसाब से अधिकतर एसयूवी लॉन्च करेगी, क्योंकि भारत में बिकने वाली हर तीन कारों में से दो एसयूवी होती हैं।
हुंडई की बाजार हिस्सेदारी पिछले 12 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। वित्त वर्ष 2025 में इसकी हिस्सेदारी करीब 14 प्रतिशत रह गई थी, जो चार साल पहले 17-18.5 प्रतिशत के बीच थी। अप्रैल 2025 में यह 13 प्रतिशत से भी नीचे गिर गई, जिससे हुंडई भारत के ऑटो मार्केट में तीसरे नंबर से चौथे नंबर पर आ गई है, और इसके आगे मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, तथा टाटा मोटर्स हैं। कंपनी ने इस गिरावट को रोकने के लिए दक्षिण कोरियाई मुख्यालय से टीम भी भेजी है, जो दीर्घकालिक रणनीति बनाएगी।
वहीं, बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा पिछले दो महीनों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। मार्च और अप्रैल 2025 में इसकी यह सफलता इसके प्रीमियम इंटीरियर्स और एडवांस फीचर्स की वजह से मिली है।