Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। इस्लामिक नव वर्ष के माह-ए-मुहर्रम में यौमे आशुरा के मौके पर हजरत इमाम हसन व हुसैन अलैह सलाम समेत क़र्बला के शहीदों की याद में दुरपा रोड स्थित मरकजी ईदगाह-क़ब्रिस्तान में विशाल वृक्षारोपण किया गया। सर्व मुस्लिम जमात के मो. न्याज नूर आरबी समेत बड़ी संख्या में समाजजन व पदाधिकारी भरी बारिश में शामिल हुए। पौधरोपण के बाद देश-प्रदेश में अमन चैन और मरहूमों की मगफिरत के लिए दुआ की गई।